OTHER ACTIVITIES BY INSTITUTE

Orientation Program For Session 2024-25 Students

Medical Camp

Tree Plantation And Swachta Abhiyan on Ocassion of Gandhi jayanti

चरकजयन्ती समारोह

एक पेड़ माँ के नाम

एस.सी.पी.एम. आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, लखनऊ रोड हारीपुर, गोंडा में आज दिनांक:- 10 जून 2024 को निशुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार एवं च्यवनप्राश वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस कार्यक्रम के आयोजन में संस्थान के माननीय चेयरमैन डॉ. ओ.एन. पाण्डेय सर, अध्यक्ष महोदया श्रीमती अल्का पाण्डेय जी, प्रबंध निदेशक डॉ. आयुष पांडेय जी, निदेशक श्री अजिताभ दुबे जी, प्रशासक श्री धीरज कुमार दुबे जी के अनुमोदन एवं मार्गदर्शन में आज दिनांक:- 10 जून 2024 सोमवार पुष्यनक्षत्र में 0-18 वर्ष तक के बच्चों के लिए नि:शुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को इम्युनिटी बूस्टर नि:शुल्क स्वर्ण प्राशन ड्राप पिलाने के साथ-साथ नि:शुल्क च्यवनप्राश का वितरण भी किया गया | शिविर में प्रशासक श्री धीरज कुमार दुबे जी, डी.एम.एस. डॉ. ए.के.शर्मा जी एवं अन्य हॉस्पिटल स्टाफ की भागीदारी सराहनीय रही। संस्था पिछले लगभग 1 वर्ष से प्रत्येक माह के पुष्य नक्षत्र में निरंतर नि:शुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर का सफल आयोजन कर रही है एवं संस्थान प्रबंधन के नियमों के अनुसार आगे भी प्रति माह करती रहेगी हर माह के पुष्य नक्षत्र में 0 से 18 वर्ष के बच्चों का संस्थान में इस कार्य के लिए हमेशा स्वागत है।

Medical Activities

National Conference & Other Activities

APPRECIATION CERTIFICATE